मन की बात कार्यक्रम में की सराहना

इंदौर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक बार फिर इंदौर के ऐतिहासिक पौधरोपण अभियान की सराहना की है। मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में 24 नवंबर को उन्होंने इंदौर की जनता और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की विशेष प्रशंसा की।

प्रधानमंत्री जी ने कहा, मध्यप्रदेश के इंदौर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाने का रिकॉर्ड बना है। यहां 24 घंटे में 12 लाख से ज्यादा पेड़ लगाए गए हैं। इस अभियान की वजह से इंदौर की रेवती हिल्स के बंजर इलाके अब ग्रीन जोन में बदल जाएंगे।

मंत्री विजयवर्गीय जी ने जताया आभार

प्रधानमंत्री जी की सराहना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसे पूरे प्रदेश के लिए गर्व का क्षण बताया। मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण सुनने के बाद उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन और प्रेरणा इंदौर की जनता के लिए प्रकाशस्तंभ की तरह है। ‘एक पेड़ मां के नाम’ केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जन-जन का संकल्प है। हम इस दिशा में प्रधानमंत्री जी के विजन को साकार करने के लिए समर्पित हैं।

मोदी जी ने विजयवर्गीय जी को लिखा था पत्र

यह पहली बार नहीं है, जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इंदौर के पौधरोपण अभियान की सराहना की हो। इससे पूर्व 6 जुलाई को उन्होंने मंत्री श्री विजयवर्गीय जी को पत्र लिखकर अभियान की सराहना की थी। उन्होंने लिखा था कि इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में जो अद्वितीय उपलब्धि हासिल की है, वही प्रतिबद्धता अब हरियाली लाने के प्रयास में भी दिखाई दे रही है। 51 लाख पौधों का वृक्षारोपण ‘क्लीन’ के साथ ‘ग्रीन’ इंदौर की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *