प्रयागराज। प्रयागराज में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्रा पर जानलेवा हमला हुआ है। सफारी से आए युवकों ने उनको दौड़ा-दौड़ाकर लात घूसों से पीटा। धारदार हथियार से हमला किया। सफारी चढ़ाने की कोशिश की। रोहित बच गए तो उनको कार में खींचकर किडनैपिंग का प्रयास किया। वारदात गुरुवार देर रात 1.15 बजे प्रयागराज की पॉश कॉलोनी बलरामपुर हाउस की है। घटना CCTV में कैद हुई। कर्नलगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की जांच शुरू कर दी है। रोहित इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।रोहित मिश्रा ने पुलिस को दी एप्लिकेशन में कहा- रात 1.15 मिनट पर मैं खाना खाकर टहलने निकला था। इसी दौरान सफेद रंग की सफारी कार मेरे ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। गाड़ी का नंबर- HR 26 ET 0813 है। मैंने किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई। लेकिन, सफारी से एक आदमी उतरकर मेरी तरफ दौड़ा। दूसरे ने गाड़ी से धारदार हथियार निकाल लिया। उसने जान से मारने की नीयत से हमला किया। इससे मेरा सिर फट गया। खून निकलने लगा। मैं जमीन पर गिर पड़ा। सफारी सवार लोगों ने तब भी मुझे पीटा। सिर से लेकर पैर तक हमला किया। जब मैं होश में आया, तो मेरे गले में पड़ी चेन, पर्स गायब थे। पर्स में 2200 रुपए थे। अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज रोहित मिश्र ने कर्नलगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। उन्होंने बताया- वह हमलावरों का पहचान नहीं पाए। कर्नलगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने कहा- रोहित का कहना है कि वह किसी को पहचानते नहीं, इसलिए CCTV से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सफारी का नंबर ट्रेस किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि सफारी से टक्कर मारने को लेकर विवाद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *